2017, Vol. 2, Issue 2
बालकों के व्यक्तित्व विकास में शारीरिक शिक्षा की उपादेयता
Author(s): डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र
Abstract:
प्रस्तुत अध्ययन के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास पर शारीरिक शिक्षा के प्रभाव को समझने का प्रयास किया गया है। बालकों के व्यक्तित्व विकास को मनोवैज्ञानिक घटनाओं में सर्वोपरि माना गया है क्योंकि व्यक्तित्व विकास का संबंध बालकों के शारीरिक विकास के अतिरिक्त उनके मानसिकए बौद्धिकए गत्यात्मकए सांस्कृतिक तथा सामाजिक विकास से है । अत इस विषय पर शारीरिक शिक्षा की उपादेयता स्पष्ट करने से संबंधित पूर्व में की शोधों के आंकड़ों तथा निष्कर्षों को सम्मिलित किया गया है । यह अध्ययन इस बात की भी समीक्षा करता है कि बालकों की विद्यालयका लीन शारीरिक शिक्षा उनके भावी स्वरूप का निर्माण कर एक सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण करती है ।
Pages: 2037-2040 | 326 Views 31 Downloads
How to cite this article:
डॉक्टर अनिल कुमार मिश्र. बालकों के व्यक्तित्व विकास में शारीरिक शिक्षा की उपादेयता . Int J Physiol Nutr Phys Educ 2017;2(2):2037-2040.