• Printed Journal
  • Indexed Journal
  • Refereed Journal
  • Peer Reviewed Journal
Submit Manuscript
International Journal of Physiology, Nutrition and Physical Education
ISSN: 2456-0057

2018, Vol. 3, Issue 1
संगणक पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के रक्तचाप का अध्ययन
Author(s): Ritesh D Bansod and Dr. Pravin D Lamkhade
Abstract:
इस शोधकार्य का मुख्य उद्देश्य संगणक पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के रक्तचाप का अध्ययन करना था। 1) संगणक पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के रक्तचाप का मापन करना; 2) संगणक पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के रक्तचाप का मानको के साथ तुलना करना। 3) संगणक पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की संगणक पर कार्य करने के समय के अनुसार तीन गुटों में विभक्त करके रक्ताचाप की तुलना था। अनुसंधानकर्ता द्वारा यह परिकल्पना की गई थी, की संगणक पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के रक्तचाप यह न्युनतम दर्जे का पाया जाएगा। इस शोधकार्य में विदर्भ के अमरावती जिले के अंतर्गत आने वाले कम्प्युटर इंस्टीट्यूट, खाजगी स्वरूप में संगणक पर कार्य करने वाले व्यक्तियों को आकड़ों के स्त्रोत के रूप में लिया गया। जिनकी आयू 25-45 वर्ष के बीच थी। इस शोधकार्य में 50 व्यक्तियों का चयन विषयों के रूप में किया। इस शोधकार्य में 50 विषयों का चुनाव न्यायदर्श के रूप में उद्देश्य पूर्ण न्यायदर्श पद्धति (Purposive Sampling Method) द्वारा किया। जिन विषयों को इस अध्ययन में सम्मलित किया गया उनकी उर्म 25-45 के बीच थी। जिसके अंतर्गत समय के अनुसार तीन ग्रुप बनाए गये, 3 से 4 घंटे कार्य करने वाले, 5 से 6 और 7 से ऊपर कार्य करने वाले व्यक्तियों के रक्तचाप की तुलना की है। परीक्षण से प्राप्त आँकड़ों का सांख्यिकीय विश्लेषण करने के लिए ‘Chi-Square Test’ तथा ‘One Way Analysis’ इन सांख्यिकीय पद्धती से विश्लेषण किया गया। परिक्षण से प्राप्त परिणामों को 0.05 महत्वपुर्ण स्तर पर जाँच की गई। सांख्यिकीय विश्लेषण द्वारा प्राप्त परिणामों के आधार पर यह निष्कर्ष समक्ष आए की, चारों श्रेणियों में सबसे अधिक संगणक पर कार्य करने वाले कर्मचारी पुर्व-उच्च रक्तचाप में आते हैं। एक ही स्थान पर ज्यादा समय बैठने से उच्च रक्तदाब की शिकायत होती है तथा कई अनुसंधान यह बताते हैं कि जिसमें मोटापा, हृदय रोग और मधुमेह शामिल है। अनुसंधानकर्ता यह सुझाव देता है कि, एक ही स्थान पर ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट बैठी अवस्था में रहने के बाद 10 मिनट पैदल चलना चाहिए या किसी प्रकार की शारीरिक गतिविधी करनी चाहिए। पैदल चलने से सेलुलर सिस्टम जो रक्त शर्करा, ट्राइग्लिसराइड्स और कोलेस्ट्रॉल पर प्रक्रिया करते हैं वह सक्रिय होता है और इन बिमारियों से बचा जा सकता है।
Pages: 1927-1930  |  886 Views  85 Downloads


International Journal of Physiology, Nutrition and Physical Education
How to cite this article:
Ritesh D Bansod, Dr. Pravin D Lamkhade. संगणक पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के रक्तचाप का अध्ययन. Int J Physiol Nutr Phys Educ 2018;3(1):1927-1930.
Call for book chapter
International Journal of Physiology, Nutrition and Physical Education
X Journals List Click Here Other Journals Other Journals